Home > Archived > अब सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीनों के साथ होंगे : चुनाव आयोग

अब सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीनों के साथ होंगे : चुनाव आयोग

अब सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीनों के साथ होंगे : चुनाव आयोग
X

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सभी पार्टियों के साथ ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा के बाद कहा कि भविष्य में होने वाले सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीनों के साथ होंगे।

सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि वह सभी पार्टी को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी साबित करने का अवसर देंगे।

जैदी ने कहा, ‘‘हालांकि ईवीएम के साथ वीवीपीएटी (मतदाता सत्यापन पत्र पेपर ऑडिट ट्रेल सिस्टम) का उपयोग से पूर्ण विश्वसनीयता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और सभी विवाद दूर होंगे आयोग आज की बैठक के बाद एक चुनौती रखेगा।’’

उन्होंने कहा कि इससे सभी राजनीतिक दलों को यह दिखाने का अवसर मिलेगा कि हाल ही में प्रयोग किए गए ईवीएम में गड़बड़ थी और बिना किसी तकनीकि और प्रशासनिक सुरक्षा के हैक की जा सकती है।

हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई तारीख नहीं दी। बैठक के दौरान जैदी ने कहा कि आपको विश्वास होना चाहिए कि चुनाव आयोग की कोई पसंद नहीं है| हम सभी दलों और समूहों से समान दूरी बनाए रखते हैं। हमारे चारों ओर 56 राजनीतिक दल (सात राष्ट्रीय और 49 राज्यों द्वारा मान्यता प्राप्त) मौजूद हैं।

Updated : 12 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top