Home > Archived > अमरनाथ विद्या आश्रम में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

अमरनाथ विद्या आश्रम में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

मथुरा। अमरनाथ विद्या आश्रम के विद्यार्थियों में वैज्ञानिकों की झलक दिखती है। उक्त विचार अमरनाथ शिक्षण संस्थान के चैयरमेन डा. आदित्य कुमार वाजपेयी ने विद्यार्थियों के कलात्मक एवं क्रियाशील मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये व्यक्त किये।

उन्होंने बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होते हुये कहा कि यही बच्चे सही माइनों में आधुनिक भारत के निर्माता है। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को विज्ञान की शानदार प्रदर्शनी के लिये बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां विद्यार्थयों के लिये उत्कृष्ट, बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिये लाभकर है। डा. वाजपेयी नेे सभी उच्च स्तरीय व क्रियाशील मॉडल्स व चार्ट की प्रशंसा करते हुये विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

उप प्रधानाचार्य डा. अनुराग वाजपेयी सभी बच्चों को उनकी क्रियाशीलता के लिये बधाई देते हुये बताया कि प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा स्वत: तैयार किये गये रेन वाटर हारवेस्टिंग, पावर प्लान्ट, ड्रोन कैमरा, फायर अलार्म, सॉल्ट वाटर जनरेटर, अर्थक्वेक अलार्म, थेप्ट अलार्म, सीमेज वाटर ट्रीटमेन्ट, एअरकण्डीशनर, वाटर वोट, गेम-टच मी नोट, वैक्यूम क्लीनर, एटीएम मशीन, ओवन, प्रोजेक्टर, गीजर, सोलर सिस्टम, प्राकृतिक ऊर्जा के स्रोत, वाटर रीसाइकल, हाइड्रोलिक लिफ्ट, एअर-कण्डीशनर, फ्रीज, सोलर कुकर, विण्डमिल, प्रेशर गन, प्राकृतिक आपदाओं से बचने के तरीके, रसायन विभाग, भौतिक विभाग जीव विज्ञान के मॉडलों सहित सैकड़ों शानदार मॉडल्स के साथ आकर्षक चार्ट को प्रदर्शन के लिये रखा। विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों को मौके पर ही जीवन्त वैज्ञानिक प्रयोग करके भी दिखाये।

छात्र कविता शर्मा, हर्षित वर्मा, वैशाली शर्मा, सूर्या वाजपेयी, तनिष्का पाण्डेय, सात्विक कौशिक, गार्गी शर्मा, अरूण, वर्सिप, पार्थ, विवेक, नकुल, सोहिल, निहिल, नरेन्द्र, आकाश, अमन खान, अर्जुन, शैलेन्द्र, वरूण, यश, तनुश्री, शिखर आदि ने अपने मॉडल्स के सम्बन्ध में अतिथियों को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से बताया। विद्यालय में विज्ञान विभाग के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उत्साहबद्र्धन किया।

Updated : 12 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top