Home > Archived > सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मराठी कैलेण्डर का विमोचन

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मराठी कैलेण्डर का विमोचन

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मराठी कैलेण्डर का विमोचन
X

ग्वालियर| शिव तरुण मंडल ग्वालियर के तत्वावधान में गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में रविवार शाम को महाराष्ट्र सभा जयेन्द्रगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मराठी कैलेण्डर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभय पापरीकर ने अपने उद्बोधन में सभी मराठी भाषी सदस्यों से एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता नरेन्द्र कुंटे एवं स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतिथि उद्बोधन के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ, जिसमें ईशान यार्दे, कार्तिक गेवराईकर, नदिता ने गायन, अदिति कर्पे व सताक्षी सोलापुरकर ने नृत्य एवं अजय ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रेक्षा नाईक ने किया, जबकि रूप सज्जा भावना अग्निहोत्री, दीपिका पुरंदरे, विनीता काणेटकर एवं खुशाली उमड़ेकर ने की।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प्रसन्न नाईक, सचिव श्रीपाद गंगाजलीवाले, कोषाध्यक्ष सौरभ उमड़ेकर, उपाध्यक्ष अनिल भालेराव, मनोज मुटाटकर, अखिलेश देवले, नागेश वाजपेयी, सदस्य आलोक अग्निहोत्री, प्रशांत लोणकर, आशीष आमलेकर, सुदीप पुरंदरे, श्याम मुरूमकर, गणेश बहरे, योगेन्द्र गोरिधर, राहुल देवलकर सहित बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोग उपस्थित थे।

Updated : 4 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top