दो ग्रामीणों को पुलिस इनफार्मर बताकर माओवादियों ने मार डाला

भुवनेश्वर। मालकानगिरि जिले के कालिमेला प्रखंड के सुधाकोंडा गांव में बीती रात माओवादियों ने दो ग्रामीणों को पुलिस इनफार्मर बताकर हत्या कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 12 बजे के आस पास माओवादी एमवी-79 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुधाकोंडा गावों में घुसे। उन्होंने गांवों के बीसु किर्सानी व राम पडियामी को घर से बाहर लेकर व गांव के छोर पर ले गये। वहां उन्होने दोनों को गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है।

Next Story