आज से सप्ताह में दो दिन चलेगी हमसफर

आज से सप्ताह में दो  दिन चलेगी हमसफर
X

ग्वालियर। हाल में ही शुरू की गई हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन इसी महीने से नियमित हो जाएगी। ट्रेन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन में यात्री ग्वालियर से भी बैठ सकेंगे। ग्वालियर से दिल्ली के लिए यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन रहेगी। ट्रेन के चलने के बाद अब पूरी सप्ताह दिल्ली की ओर जाने वाली हर श्रेणी की ट्रेनें रहेगी।

दुर्ग से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन शनिवार को ग्वालियर से निकली है। फिलहाल पहले फेरे में ट्रेन को स्पेशल के तौर पर चलाया गया था। लेकिन 26 अप्रैल से इस ट्रेन को नियमित कर दिया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। ग्वालियर से निजामुद्दीन और दुर्ग जाने के लिए दोनों ओर अब सप्ताह में दो बार ट्रेनें होगी। ट्रेन संख्या 22867/22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन (हमसफर) एक्सप्रेस 26 को दुर्ग से रवाना होगी। वहीं 28 को नियमित ट्रेन लौटकर निजामुद्दीन से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह निजामुद्दीन के लिए मंगलवार और शुक्रवार को रहेगी। जबकि बुधवार और शनिवार ट्रेन दुर्ग की ओर रहेगी। निजामुद्दीन की ओर से चलकर यह ट्रेन दोपहर 12.40 पर ग्वालियर आएगी। 12.45 बजे रवाना होगी।

Next Story