चुनाव आयोग ने 16 लाख वीवीपीएटी मशीनें खरीदने के लिए जारी किया पत्र

चुनाव आयोग ने 16 लाख वीवीपीएटी मशीनें खरीदने के लिए जारी किया पत्र

नई दिल्ली। केंद्रीय निर्वाचन आयोग वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर पावती रसीद यानी वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनें लगाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने 16 लाख 15 हजार वीवीपीएटी मशीनों की खरीद के लिए एक पत्र जारी कर दिया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने कहा कि यह पारदर्शिता को बढ़ाएगा और मतदाताओं को यह पता करने का अधिकार देगा कि उन्होंने किसे वोट किया है, जिससे मतदाताओं का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में विश्वास बढ़ता है।

निर्वाचन आयोग ने 3,173.47 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान इन मशीनों के लिए सार्वजनिक उपक्रम बीईएल और ईसीआईएल के सीएमडी को शुक्रवार को एक पत्र भी भेजा है। इसमें आयोग ने सितंबर 2018 तक प्रत्येक पीएसयू को 8,07,500 वीवीपीएटी खरीदने के विषय में सूचित किया है।

Next Story