उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 राज्यों में 3 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 राज्यों में 3 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार
X


लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया। जिसमें उसने 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है और 6 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इन तीन संदिग्धों को मुंबई , लुधियाना और बिजनौर से पकड़ा गया है। कहा जा रहा है कि संदिग्ध किसी बड़ी आतंकी साजिश की फिराक में थे।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है जिससे बाद उसने कई राज्यों की टीम के साथ संपर्क किया। इन राज्यों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब, बिहार राज्यों की टीमों ने मिलकर अंजाम दिया।

बता दें कि 2 दिन पहले पंजाब पुलिस ने सामाजिक धार्मिक संगठनों के सदस्यों और नेताओं को निशाना बनाने वाले आतंकी मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया था। जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम पलविंदर सिंह उर्फ घोडू और संदीप कुमार है। फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस का ये भी कहना है कि इन लोगों को पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।

Next Story