Home > Archived > आज सबसे लंबी सुरंग का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

आज सबसे लंबी सुरंग का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

आज सबसे लंबी सुरंग का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
X

उधमपुर| पीएम नरेंद्र मोदी आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस सुरंग के खुलने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी करीब 30 किमी कम हो जाएगी। सीमा पर अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और जम्मू-कश्मीर में प्रमुख प्रतिष्ठानों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया, यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी खुद इस महत्वपूर्ण सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। नये भारत के उनके आह्वान के तहत इसे राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि इस सुरंग से प्रति वर्ष करीब 99 करोड़ रुपये के इंर्धन की बचत होगी। उनके मुताबिक इससे प्रतिदिन करीब 27 लाख रुपये के ईंधन की बचत की संभावना है।

इस सुरंग से सूबे की दोनों राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच का यात्रा काल घटकर दो घंटे तक कम हो जाएगा। अब चेनानी और नाशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 10.9 किलोमीटर रह जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सुरंग से बहुत अधिक बदलाव आएगा।

Updated : 2 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top