नई दिल्ली। नरवाना में भाखड़ा की सिरसा ब्रांच नहर निकलती है, जिसमें एक दर्जन लाशें मिली हैं, यह खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। शव जींद में नरवाना के पास नहर से मिले। शवों की हालत देखकर लगता है कि वे महीनों पुराने हैं।
अभी और शव मिलने की आंशका जताई जा रही है। इसके लिए नहर को बंद कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल और लोग मौजूद हैं। गोताखोरों के एक टीम ने यह सभी शव बरामद किए।
सूत्रों के मुताबिक सवेरे से सफाई चल रही थी। इस दौरान एक सदस्य को शव मिला। फिर एक के बाद एक शव मिलते चले गए। शव गले सड़े हैं और उनसे काफी बदबू आ रही है। नरवाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया।
शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहींजैसे ही आसपास के इलाकों में लाशें मिलने की बात फैली तो लापता लोगों के संबंधी पहचान के लिए वहां पहुंचने लगे हैं। फिलहाल सभी डेड बॉडीज को नरवाना के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है और पुलिस नहर में सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ मामले की जांच की कड़ी आगे बढ़ाने में लगी है।
हरियाणा: भाखड़ा नहर में सफाई के दौरान मिलीं 12 लाशें
X
X
Updated : 2017-04-02T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire