उत्तर कोरिया को उकसाने वाली गतिविधि से बचना चाहिए: शिंजो
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का अनुपालन करने और परमाणु मिसाइल विकास कार्यक्रम को छोडऩे का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को उकसाने वाली गतिविधि से बचना चाहिए। अबे ने संसद में कहा कि वे उत्तर कोरिया के मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ इस माह होने वाली बैठक में चर्चा करेंगे।
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने रविवार को कहा था कि अमेरिका अपने सहयोगी गठबंधन और चीन के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के नए परीक्षण के बाद कई विकल्पों पर एक साथ काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को मिसाइल परीक्षण की कोशिश की थी, लेकिन यह परीक्षण असफल हो गया था। जिसके बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
वहीं परीक्षण के एक दिन पहले चीन ने कहा था कि उसे डर है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच कभी भी युद्ध छिड़ सकता है। वर्तमान में की जा रही गतिविधियों से उत्तर कोरिया अमेरिका सहित विश्व के कई बड़े राष्ट्र के निशाने पर बना हुआ है।