इजरायली जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों की सामूहिक भूख हड़ताल

*File Photo
तेलअवीव। इजरायल की जेलों में बंद सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों ने अपनी दुर्दशा के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर दी है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से सोमवार को मिली।
बीबीसी के अनुसार, इस कार्रवाई का नेतृत्व जेल में बंद एक फिलिस्तीनी नेता मरवान बरघोटी कर रहे हैं। मरवान पांच हत्याओं के लिए इजरायली जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।
मरवान फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास की फतह पार्टी की एक प्रमुख हस्ती हैं और बताया जाता है कि अब्बास के वह संभावित उत्तराधिकारी भी हैं। इस विरोध को लेकर अधिकृत पश्चिमी तट के इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।
इजरायली मीडिया के अनुसार, फतह आन्दोलन से जुड़े करीब 700 लोग इजरायली जेलों में बंद है जिन्होंने वार्षिक फिलिस्तीनी कैदी दिवस पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी नागरिकों का मुद्दा दोनों देशों के बीच लंबे समय से बने तनाव का एक कारण भी है। उधर, फिलिस्तीनी कैदी संगठनों का मानना है कि, गत साल इजरायल की जेलों में करीब 7000 फिलिस्तीनी कैदी बंद थे।
उल्लेखनीय है कि हिरासत में रखे गए फिलिस्तीनी नागरिकों को फिलिस्तीन राजनीतिक कैदी मानता है, जबकि इनमें से अधिकांश ऐसे कैदी हैं जिन्हें इराकी सेना पर हमले और अन्य अपराधों के लिए इजरायली अदालत से सजा भी मिल चुकी है। शेष अन्य लोगों को प्रशासनिक हिरासत अधिनियम के तहत जेलों में रखा गया है। इस अधिनियम के तहत संदिग्धों को बिना किसी आरोप के छह महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है।