Home > Archived > रेलवे की विजिलेंस टीम हुई ट्रेनों में सक्रिय

रेलवे की विजिलेंस टीम हुई ट्रेनों में सक्रिय

रेलवे की विजिलेंस टीम हुई ट्रेनों में सक्रिय
X

अवैध वसूली करने वालों पर होगी कार्रवाई

ग्वालियर,न.सं.। ट्रेनों में अवैध वेंडरिंग, टिकट के नाम पर अवैध वसूली और बर्थ बेचने वालों की मनमानी नहीं चलेगी। रेलवे ने यात्रियों को लूटने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की तैयारी कर ली है। ऐसा करने वालों पर रेलवे विजिलेंस सख्त कार्रवाई करेगी। झांसी, ग्वालियर और ललितपुर रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस टीमें ट्रेनों में सक्रिय हो गई हैं। टीम के सदस्य गोपनीय रुप से जांच कर दोषी पाए जाने वाले रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यात्रियों के खिलाफ अवैध वसूली के मामलों पर नकेल कसने को रेलवे बोर्ड की ओर से समय-समय पर विजिलेंस जांच कराई जाती है। स्टेशन पर अवैध वेंडरिंग और यात्रियों से वसूली की बढ़ती शिकायतों पर रेलवे बोर्ड ने विजिलेंस टीम को निर्देश दिए हैं। प्रतिदिन ही विजिलेंस टीम जंक्शन पर आती है। जून तक विजिलेंस टीमों से जांच अभियान चलाने को कहा गया है।

अवैध वेंडर्स की मनमानी

ट्रेन में यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को सबसे अधिक समस्या रात में होती है। अवैध वेंडर्स रात की ट्रेनों में ही मनमानी करते हैं। चेन पुलिंग करके चढ़ना, उतरना और खानपान सामग्री मनमाने दामों पर बेचना आम है। सूत्रों की मानें तो इस पूरे खेल में कई लोग भी शामिल हैं। यदि यात्री अवैध वसूली का विरोध करता है, तो वेंडर्स एकत्रित होकर मारपीट पर उतर जाते हैं। रेलवे बोर्ड के पास तमाम ऐसी शिकायतें पहुंची जिसमें सीट बेचने और टिकट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के मामले थे।

इन पर रहेगी विशेष नजर

* ट्रेनों में तैनात टीटीई
* ट्रेनों में सामान बेचने वाले वेंडर
* अवैध वेंडर

Updated : 16 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top