मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में सेना की वर्दी में एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य शिविर में घुसकर गोलियां चलाई,जिसमें नौ सैनिकों की मौत हो गई। आतंकवादी संगठन अल शबाब ने सैन्य प्रशिक्षण शिविर में कल हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस अधिकारी नूर हुसैन ने बताया कि एक सशस्त्र आत्मघाती हमलावर सेना की वर्दी में विस्फोटक जैकेट पहने शिविर में घुस आया और जवानों पर गोलीबारी करते हुए उसने खुद को उड़ा लिया। सेना के अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखते हुए कहा कि सैन्य शिविर में घुसते ही हमलावर ने कुछ मिनट में खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया।
इसमें नौ सेना के जवान की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मोगदिशू के मेयर के प्रवक्ता अब्दफतह उमर हलाने ने कहा कि शहर के एक अन्य इलाके में कार बम धमाके में एक सरकारी अधिकारी की मौत हो गई।
सोमालिया: मोगादिशू में 2 धमाकों में 10 की मौत
X
X
Updated : 2017-04-11T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire