भगवान महावीर के दर्शनों को उमड़े भक्तजन
आगरा। भगवान महावीर जंयती महोत्सव पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वावधान में विशाल शोभायायात्रा निकाली गई। जिस राह से शोभायात्रा निकली उधर ही दर्शनार्थियों की भीड़ उमड पड़ी। शोभायात्रा का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया।
छीपीटोला स्थित जैन मंदिर से शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ। दो दर्जन से अधिक बैंड इस शोभायात्रा में शामिल थे, जो अनोखी छटा बिखेरते हुए चार रथों के आगे पीछे चल रहे थे। इनकी सुमधुर स्वरलहरियां वातावरण में भक्ति का रस घोल रही थीं। बीच बीच में भगवान महावीर स्वामी के जयघोशों की गूंज इस पावन महोत्सव का आगाज करा रहे थे। जिस ओर से यात्रा गुजरी उधर ही भक्तों का हुजूम भगवान के इस पावन महोत्सव को देखने के लिए उमड़ रहा था। भगवान महावीर के जीवन पर आधारित झांकियां लोगों को जियो और जीने दो का संदेश दे रहीं थीं। शोभायात्रा छीपीटोला से शुरू होकर सांई की तकिया, छीपीटोला,घटिया, फुलट्टी, गुड़ की मंडी हॉस्पीटल रोड, जौहरी बाजार, किनारी बाजार, दरेसी नंबर दो, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलियांगज, घटिया होती हुई हरीपर्वत पर कार्यक्रम स्थल एमडी जैन इंटर कॉलेज पहुंचकर सम्पन्न हुई।