Home > Archived > हत्या की प्राथमिकी दर्ज न होने पर परिजनों ने की भूख हड़ताल

हत्या की प्राथमिकी दर्ज न होने पर परिजनों ने की भूख हड़ताल

झांसी। पहुंज डैम में हुई युवक की मौत के मामले में नया मोड़ तब आ गया जब मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजन मृतक के परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए भूख हड़ताल बैठ गए।

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुसांईपुरा निवासी अब्दुल हमीद अपने परिजनों के साथ सोमवार को रानीलक्ष्मीबाई यूथ बिग्रेड केे नेतृत्व में इलाइट चौराहे पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। अब्दुल के अनुसार 7 फरवरी को उसके उसके बेटे अंसार को उसके दोस्त कासिव निवासी छनियापुर, ताहिर, और जितेन्द्र उसे अपने साथ पिकनिक मनाने के लिये पहुंज डैम पर ले गये थे। यहां अंसार की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। उन्होंने संदेह जताया कि उसके बेटे की मौत नहीं हुई बल्कि उसके दोस्तों ने उसे डुबाकर मार डाला। वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास भी गया। किन्तु पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। इसी के चलते वह अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उसने बताया कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता वे वहां से नहीं उठेंगे।

Updated : 7 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top