इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी, टूटेगा रिकार्ड

फरवरी में तापमान ने तोड़ा सात साल का रिकार्ड
उत्तर पश्चिमी हवाओं से लुढ़का पारा

ग्वालियर| फरवरी माह में ही देश के कई राज्यों में गर्मी ने एहसास करा दिया और अब मार्च की शुरुआत में भी तापमान सामान्य से काफी ऊपर पहुंच रहा है। कहीं-कहीं तो पारा अभी से ही 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। इससे साफ नजर आ रहा है कि इस साल गर्मी पिछले वर्षों से कहीं ज्यादा पड़ सकती है। आशंका जताई जा रही है कि इस साल पिछले सभी रिकार्ड टूट सकते हैं। इसके लिए ग्लोबल वार्मिंग, बार-बार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय शहरी कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है।

ग्वालियर के मौसम विज्ञान केन्द्र में दर्ज पिछले सालों के तापमान के आंकड़े देखें तो फरवरी में सामान्य से अधिक तापमान ने इस साल पिछले सात साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुजरे फरवरी माह में इस बार अधिकांश दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही बना रहा और फरवरी के अंतिम दिन तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जबकि इससे पहले फरवरी माह में सर्वाधिक तापमान वर्ष 2010 में 28 फरवरी को 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

मौसम के जानकारों के अनुसार इस साल मानसून पूर्व बारिश भी कम होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल गर्मियों में पूरे देश में तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो इस साल जनवरी व फरवरी माह पिछले 116 सालों में सबसे ज्यादा गर्म रहे। मौसम विभाग के अनुसार इस साल देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहेगा।

Next Story