पुराने रुके काम बनेंगे, रुके कागज पत्र फंड पेंशन के कार्य भी आपके हित में पूरे होंगे। ध्यान साधना में ऊंचे अनुभव भी हो सकते हैं। बुध, गुरुवार को सामाजिक पारिवारिक व्यय तथा व्यस्तता बढ़ेगी। सप्ताह के शेष दिन कारोबारी लाभ की दृष्टि से उत्तम और आशाजनक हैं। सप्ताहान्त आपका कोई इरादा आपके मजबूत विचार के कारण ही बाधाओं पर सफलता पा सकेगा।
Updated : 2017-03-05T05:30:00+05:30
Next Story