Home > Archived > मैसोनिक लॉज ने किया डॉ.पं. विश्वनाथ शर्मा को सम्मानित

मैसोनिक लॉज ने किया डॉ.पं. विश्वनाथ शर्मा को सम्मानित

झांसी। गत दिवस विश्व की सबसे प्राचीन समाजसेवी संस्था मैसोनिक लॉज की भारत स्थित शाखा के ग्राण्डलॉज ऑफ इंडिया के ग्राण्ड मास्टर एचएस रनौता, पूर्व ग्राण्ड मास्टर एचपी माथुर, वीके गुप्ता ग्राण्ड सेकेट्री, जीडी राव रीजनल ग्राण्ड सेकेट्री व सुभाष चावला दिल्ली द्वारा बुन्देलखण्ड के वरिष्ठ समाजसेवी व डिप्टी ग्राण्ड मास्टर मैसोनिक लॉज डा.पं. विश्वनाथ शर्मा पूर्व सांसद को उनके निजनिवास पर मैसोनिक लॉज की उत्कर्ष सेवा के लिए मैसोनिक फ्रैन्डस ऑफ इंडिया के पदक से अलंकृत कर सम्मानित किया।

ज्ञातव्य हो मैसोनिक लॉज प्राचीनतम समाजसेवी संस्था होने के साथ-साथ विश्व के कई देशों में समाज सेवा कर रही है। अभी तक भारत में मैसोनिक फ्रैन्डस पदक से मात्र 6 लोगों को सम्मानित किया गया है। मैसोनिक लॉज के सभी सदस्यों ने डा.पं. विश्वनाथ शर्मा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की तथा पंडित जी द्वारा मैसोनिक लॉज की सेवा व अपने सेवा से जुड़े अपने निजी स्मरणों को भी सुनाया। इस अवसर पर मैसोनिक लॉज से जेपी शर्मा, एमपी वाजपेई, अमर बुंदेला झांसी, सतेन्द्र जैन, ग्रुप कैप्टन वीके चौपड़ा ग्वालियर एवं श्रीमती गीता शर्मा धर्मपत्नी डा.पं. विश्वनाथ शर्मा, उनके सुपुत्र पं. अनुराग शर्मा कार्यकारी निदेशक बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा.लि., पुत्रवधू श्रीमती पूनम शर्मा, सुपुत्री श्रीमती शालिनी भार्गव सभापति पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास आदि उपस्थित रहे।

Updated : 30 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top