Home > Archived > आतंकी हमलों और पत्थरबाजों पर नजर रखने के लिए नई तकनीक का उपयोग करेगा सीआरपीएफ

आतंकी हमलों और पत्थरबाजों पर नजर रखने के लिए नई तकनीक का उपयोग करेगा सीआरपीएफ

आतंकी हमलों और पत्थरबाजों पर नजर रखने के लिए नई तकनीक का उपयोग करेगा सीआरपीएफ
X

जम्मू| आतंकी हमलों और पत्थरबाजों पर नजर रखने के लिए सीआरपीएफ अब नई तकनीक का उपयोग करेगा। जम्मू-कश्मीर में आए दिन हो रहे आतंकी हमलों और सेना के आॅपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पत्थरबाजी को लेकर अब सीआरपीएफ सख्त नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक नक्सलियों के खिलाफ ड्रोन्स का इस्तेमाल होता था। नक्सलियों के खिलाफ इसकी सफलता को देखते हुए अब जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर ड्रोन तैनात किए जाएंगे।

उम्मीद है कि इससे पथराव कर रहे लोगों और आतंकियों पर नजर रखी जा सकेगी और उनकी धरपकड़ में आसानी होगी। सीआरपीएफ ड्रोन के जरिये हाईवे और सड़कों पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि को भांप सकेगा। इसके अलावा वह किसी जगह एकत्र हो रही भीड़ के बारे में भी सुरक्षा बलों को पहले से सूचित कर सचेत कर सकेगा।

Updated : 30 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top