Home > Archived > दुर्घटनाओं में महिला सहित तीन की मौत

दुर्घटनाओं में महिला सहित तीन की मौत

राया व छाता क्षेत्र के हादसे में दो लोग हुए घायल

मथुरा| राया व छाता क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में क्रेन के हैल्पर व महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये। थाना राया क्षेत्र अंतर्गत सादाबाद रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने गुरूवार को वाहन की टक्कर से क्रेन हेल्पर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के सीवान जिला निवासी अभय चौहान पुत्र बनी चौहान क्रेन हैल्पर है। इन दिनों अभय चौहान गांव किशनपुर स्थित गंगा प्रोजेक्ट पर कार्यरत था। गुरूवार सुबह अभय अपने साथी शकील पुत्र मौ. दाऊद निवासी गोरखपुर के साथ प्रोजेक्ट पर जा रहा था। जैसे ही वह थाना राया अंतर्गत सादाबाद रोड के पास एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचे तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अभय चौहान को मृत घोषित कर दिया। शकील की हालत नाजुक बताई जा रही है, उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना छाता क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बुधवार रात्रि हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कस्बा राया के बिचपुरी तिराहा पर ट्रैक्टर से गिरकर उसी के पहिये के नीचे आने से महिला की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना छाता क्षेत्र के गांव नरी निवासी विजय सिंह पुत्र सोरन सिंह अपने गांव के ही फत्ते पुत्र विपती सिंह के साथ बाईक से बुधवार को किसी शादी समारोह में भाग लेने गये थे। रात्रि में जब वह वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह थाना छाता अंतर्गत संस्कृति विश्वविद्यालय के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उनमें टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव मान निवासी बच्चू सिंह की 55 वर्षीय पत्नी बलवीरी गुरूवार सुबह अपने मायके थाना के सादाबाद के गांव पल्हावत से ट्रैक्टर पर बैठकर अपने ससुराल जा रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर कस्बा राया में बिचपुरी तिराहा पर पहुंचा तभी अचान बलवीरी ट्रैक्टर से गिर गयी और टैऊक्टर का पहिया उस पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Updated : 3 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top