धर्म के मार्ग पर चलकर करें गरीबों की सेवा : बालयोगी
मथुरा। होली महोत्सव व वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द्र बल्लभ पाठक की पुण्य स्मृति में राधा कृष्ण मन्दिर बलदेव में श्री मद्भागवत महापुराण की भव्य कलश शोभायात्रा गुरूवार को राधाकृष्ण मन्दिर से धूमधाम के साथ 101 कुम्भ कलशों के साथ निकाली गई।
कलश शोभायात्रा में माताएं बहिने सिर पर कुंभ कलश लेकर बसंती परिधानों में गले में पटुका डाले चल रही थी। वहीं युवा बैण्ड बाजों के मधुर धुन एवं श्री दाऊजी महाराज के भजनों पर नाचते झूमते चल रहे थे। कलश शोभायात्रा राधाकृष्ण मन्दिर से प्रारंभ होकर यमुना रोड, जवाहर रोड, पश्चिमी स्कूल से मोती बाजार, शिवरतन बाजार से नीवरी रोड, पुराना डाकखाने से होकर मन्दिर में बने भागवत पाण्डाल में समापन हुई।
पहले दिन व्यास पीठ से भागवत वक्ता बालयोगी पचौरी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का महात्म व नियम बताये और कहा कि कलयुग में भगवान के नाम के सुमरन से ही सभी पापों का विनाश हो जाता है। उसी प्रकाश हमें धर्म के मार्ग पर चलकर समाज सेवा, गरीब असहायों की सेवा को तत्पर रहना चाहिये। कलश शोभायात्रा का नगर में पुष्प बर्षा कर आरती उताकर स्वागत किया गया।
इस दौरान राजेश पाठक, जयराम पाठक पूर्व चैयरमैन, लाला पाठक, सुरेन्द्र चौधरी, ब्रजेश पाठक, अरविन्द पाठक, अखिलेश, डोरी लाल, श्याम सुन्दर, कृष्ण, पवन आदि उपस्थिति थे।