Home > Archived > रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान : पर्रिकर

रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान : पर्रिकर

रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान : पर्रिकर
X

नई दिल्ली| रासायनिक हथियारों से जुड़ा चौंकाने वाला सच सामने आया है। गुरुवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान से सटे अफगानिस्तान सीमा इलाके में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ है, संभवत: उनमें रासायनिक हथियार भी हो सकते हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्सों से ऐसी रिपोर्ट मिल रही है जहां मैंने तस्वीरों में देखा कि स्थानीय लोग शरीर पर चकत्ते या किसी तरह के रासायनिक हथियार से हमले के संकेत नजर आ रहे हैं। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारत पर किसी कैमिकल या जैविक हमले का कोई खतरा नहीं है लेकिन हमें हर स्तर पर मुस्तैद रहना होगा। साथ ही कहा कि अफगानिस्तान से आ रही तस्वीरें काफी विचलित कर देने वाली है। मनोहर पर्रिकर ने ये बातें डीआरडीओ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन फिर देश को किसी भी तरह ये युद्ध के लिए तैयार रहना होगा। साथ ही कहा कि देश में किसी भी तरह की रासायनिक, परमाणु हमला ना हो इसके लिए भविष्य में किसी भी आशंका से निपटने के लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए।

Updated : 3 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top