बिना आधार के नहीं हो पाएगी आॅनलाइन रेल टिकट बुकिंग

बिना आधार के नहीं हो पाएगी आॅनलाइन रेल टिकट  बुकिंग
X

कैशलैस टिकट प्रणाली को दिया जाएगा बढ़ावा
नई दिल्ली|
रेलवे टिकट बुकिंग में होने वाली धोखाधड़ी और एक मुश्त टिकट बुकिंग पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे जल्द ही आधार कार्ड आधारित आॅनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली लाने जा रहा है। इस प्रणाली के आने के बाद बिना आधार कार्ड नंबर के आॅनलाइन टिकट बुकिंग नहीं हो पाएगी। इससे पहले रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी करने की घोषणा की थी। 1 अप्रैल से बिना आधार कार्ड वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट नहीं मिलेगी, हालांकि 31 मार्च तक यह सुविधा वैकल्पिक है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा 2017-18 के लिए पेश किए गए रेलवे के नई व्यावसायिक योजनाओं के अनुसार आधार कार्ड आधारित टिकट प्रणाली के अलावा कैशलेस टिकटिंग प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 6000 पॉइंट आॅफ सेल मशीनें और 1000 आॅटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित किया जाना है। साथ ही रेलवे कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एक टिकटिंग ऐप भी लॉन्च करेगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आईआरसीटीसी की टिकटिंग साइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर जरूरी होगा। इस कदम का उद्देश्य फर्जी पहचान के साथ टिकट बुकिंग करने वाले टिकट दलालों को रोकना है। नई योजना के अनुसार रेलवे की इस साल भारत-बांग्लादेश फ्रेट ट्रेन भी शुरू करना है। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान नए मॉडल्स से डिलिवरी सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा और 7 से ज्यादा हिमसागर ट्रेन चलाई जाएंगी।

रेलवे लाएगा इंटीग्रेटेड मोबाइल एप
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेलवे की वर्ष 2017-18 के लिए नई व्यावसायिक योजना पेश की। इसे मिनी रेल बजट माना जा रहा है। इसके मुताबिक, सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे जल्द ही इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप लाएगी। इसमें सफर के दौरान आने वाली कई परेशानियां दूर होंगी। बताया जा रहा है कि एक ही ऐप में टिकट बुकिंग, टैक्सी और कुली की सेवाएं लेना और टूर पैकेज बुक करना, खाने का आॅर्डर करना जैसी 17 सेवाएं मिलेंगी। ऐप को मई में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इस बार सरकार ने अलग से रेल बजट पेश नहीं किया था। रेलवे के गैर किराया राजस्व को बढ़ाने के लिए रो-रो यानी रॉल आॅन- रॉल आॅफ सर्विस (माल से लदे ट्रकों के लिए खास ट्रेन) का भी ऐलान किया गया है। ये सेवा खासतौर पर दिल्ली के रास्ते देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाले ट्रकों के लिए होगी। इसकी शुरूआत गुरुग्राम से की जाएगी। इससे फायदा ये होगा कि दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक कम किया जा सकेगा। इसकी शुरूआत भी हो गई है। गुरुवार को एक साथ 30 ट्रक माल गाड़ी के जरिए गुरुग्राम के गरही हरसुरु स्टेशन से उप्र के मुरादनगर के लिए रवाना किए गए।

एटीएम से मिलेगा रेल टिकट
जल्द ही रेल यात्रियों को टिकट लेने के लिए स्टेशनों की लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। भारतीय रेलवे ने पिछले दिनों एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत बैंक एटीएम के द्वारा ही रेल टिकट मिल सकेगा। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, रेलवे ने वर्ष 2016 में इसके लिए स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के साथ एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया था, जिसके परिणाम अब आने लगे हैं। रेलवे बोर्ड और एसबीआई के अधिकारियों के बीच वार्ता के फैसले के मुताबिक, सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने सॉफ्टवेयर तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए पहले एसबीआई ने एटीएम इस सॉफ्टवेयर के जरिए अपग्रेड किए जाएंगे। क्योंकि उनमें से नोट की ही तरह टिकट भी निकल सकें। अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल 2017 तक प्रोजेक्ट अंतिम चरण में पहुंच जाएगा और जल्द से जल्द सुविधा शुरू कर दी जाएगी। यदि किसी के पास डेबिट कार्ड नहीं है तो भी टिकट ले सकते हैं। इसमें सिक्के या नोट डालने पर टिकट मिल जाएगा।

Next Story