इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं: अभिषेक

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में अल्यूमिनाई छात्र ने साझा किए गुर

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में ई-सौक द्वारा अल्युमिनाई कनैक्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें एनटीपीसी झज्जर (हरियाणा) के सीनियर मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए।

श्रीगुप्ता ने बीटेक इलेक्ट्रिकल के छात्रों को परिचय देते हुए बताया कि आज के युग में मेधावी छात्र-छात्राओं की कंपनियों में मांग बढ़ी है। इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, केवल छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे की जरूरत है। अगर छात्र दृढ़ निश्चय कर ले कि उसे मुकाम पर पहुंचना है तो वह वही मुकाम हासिल करके रहेगा, जो उसने निश्चय किया।

उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी कंपनी में यदि आप मेहनत और लगन के साथ काम करें तो आप अपने कार्य निष्पादन में कभी भी कठिनाई का अनुभव नहीं करेंगे। प्रत्येक कंपनी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। जिससे कर्मचारी का विश्वास उस क्षेत्र में कार्य करने के लिए बढ़ता है। अल्यूमिनाई इंटरएक्शन प्रोग्राम में छात्रों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और एनटीपीसी झज्जर के असिस्टेंट मैनेजर से सवाल जवाब किए।

विभाड्डाध्यक्ष डॉ. संजय मौर्या ने कहा कि छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत करें। विश्वविद्यालय निरन्तर छात्रों के साथ है। कार्यक्रम की शुरूआत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर सचिन गोयल ने छात्रों को एनटीपीसी से आए हुए असिस्टेंट मैनेजर प्रेमप्रकाश का परिचय दिया और स्वागत किया।

इस मौके पर सुभाष चन्द्रा, अपूर्व सक्सैना, सचिन गोयल, विनय द्विवेदी, प्रशांत प्रकाश, अभिषेक गुप्ता के साथ पाठ्यक्रम में प्लेसमेंट के लिए बदलाव करने पर चर्चा की। इसी दौर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग मेें इलेक्ट्रिकल सोसाइटी के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें प्रोफेसर एससी कपूर ने एप्लीकेशन ऑफ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स टू मॉडर्न रेलवे-बुलेट ट्रेन के बारे में छात्रों को जानकारी दी। अपने संवाद के दौरान उन्होंने अपने ज्ञान और अनुभव को छात्रों के साथ साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार से पावर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बुलेट ट्रेन मेें सहायक हैं।

छात्रों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की उपयोगिता को जाना। मुख्य अतिथि प्रोफेसर एससी कपूर रहे। जिन्होंने अपने जीवनकाल के 30 वर्ष रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट के तौर पर बीएचईएल भोपाल मेें व्यतीत किए। कार्यक्रम की शुरूआत में विभागाध्यक्ष डॉ. संजय मौर्या ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और छात्रों को इस क्षेत्र में ज्ञानवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर सुभाष चन्द्र, रविशंकर तिवारी, सचिन गोयल, अपूर्व सक्सैना, मयंक गोयल, अंजू उपाध्याय, आशीष शाक्य, डॉ. अनुराग चौहान आदि उपस्थित रहे।

Next Story