Home > Archived > आने वाले व्रत और त्योहार

आने वाले व्रत और त्योहार

आने वाले व्रत और त्योहार
X

नववर्ष गुड़ी पड़वा 29 मार्च, गणगौर तीज 30 मार्च 31 मार्च के दिन वैनायकी चतुर्थी के बाद 7 अप्रैल कामदा एकादशी व्रत। 8 अप्रैल को प्रदोष व्रत, नवमी 5 अप्रैल, महावीर जयंती 9 अप्रैल और 10 अप्रैल के दिन व्रत की पूर्णिमा का अवसर रहेगा। इसी तरह 12 अप्रैल के दिन वरूथिनी एकादशी व्रत का विधान है तो वहीं 14 अप्रैल को संकष्टी चतुर्थी व्रत का विशेष दिवस।

26 अप्रैल को अमावस के दिन स्नान का विधान। इसी के साथ ही 21 अप्रैल से उज्जैन में पंचक्रोशी यात्रा की शुरूआत होगी। यह यात्रा प्राचीन है तथा इसे लोग आस्था व विश्वास के साथ संपन्न करते है। इसमें पैदल ही चला जाता है।, राम हनुमान जयंती 11 अप्रैल को रहेगी।


Updated : 28 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top