आतंकवादी का किरदार निभाएंगी राइमा सेन

आतंकवादी का किरदार निभाएंगी राइमा सेन
X

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री राइमा सेन आने वाली फिल्म में आतंकवादी का किरदार निभाती नजर आ सकती है। निर्देशक आर्यमन केशु की आने वाली फिल्म ‘2006 वाराणसी-द अनटोल्ड’ का पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में रायमा सेन दो अलग अवतारों में नजर आ रही हैं। वे इस फिल्म में फीमेल लीड रोल कर रही हैं।कहा जा रहा है कि वे इस फिल्म में आतंकवादी हैं।

फिल्म के पोस्टर पर विवादित लाइन भी लिखी है ‘हर पाकिस्तानी आतंकवादी नहीं होता, लेकिन क्यों हर आतंकवादी एकपाकिस्तानी हो जाता है?’ यह फिल्म 2006 में हुये वाराणसी में हुए ब्लास्ट पर आधारित है। यह धमाके संकट मोचन हनुमान मंदिर और रेलवे स्टेशन पर हुए थे। यह ओम पुरी की आखिरी फिल्म बताई जा रही है। इसमें राहुल देव, रवि किशन और मुकुल देव ने काम किया है। इसमें ओम पुरी को आवाज देने वाले हैं।

मशहूर निर्देशक तिग्मांशु धूलिया क्योंकि डभबग पूरी करने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। यह फिल्म इस साल मई में रिलीज होगी।

Next Story