आज राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह

आज राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह
X

चंडीगढ़| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आज राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठकराल ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अमरिंदर का यह पहला दिल्ली दौरा होगा। ठकराल ने कहा कि अमरिंदर सिंह आज दोपहर संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री के दफ्तर में उनसे मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा, शाम को मुख्यमंत्री राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। ठकराल ने कहा कि अमरिंदर सिंह वित्त मंत्री अरूण जेटली से कल सुबह उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इन सभी बैठकों को ‘शिष्टाचार मुलाकात’ बताया जा रहा है।

Next Story