Home > Archived > भीम नगरी में आयोजन की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश

भीम नगरी में आयोजन की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश

आगरा। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती व भीमनगरी में होने वाले आयोजन से सम्बंधित पदाधिकारियो व अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। आयोजन समिति द्वारा बताए गये समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को समस्याओं को निराकरण हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा मार्ग की साफ-सफाई, नाले की सफाई, सड़क पर पानी भराव समस्या का निराकरण नगर निगम को करने का निर्देश दिया। शोभायात्रा का प्रारम्भ काजीपाड़ा से होगा तथा यात्रा मार्ग की लम्बाई 14 किमी तय की गयी है। उन्होंने कहा कि हाथी की ऊंचाई अधिक होने के कारण मार्ग पर पडऩे वाले बिजली के तार को ऊंचा करने व स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये। सड़क बनाने का कार्य एडीए तथा मार्ग की इंटरलाकिंग का निर्देश पीओ डूडा को दिये।

आयोजन समिति द्वारा पुरानी सब्जीमंडी क्षेत्र में सड़क अतिक्रमण हटाने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की मंाग की जिससे शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। 15 अप्रैल को भीमनगरी कार्यक्रम टेड़ी बगिया में तैयारियों के निर्देश नगर निगम, जल निगम, बिजली विभाग को दिये। आयोजन समिति द्वारा 16 अपै्रल को सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जायेगा कार्यक्रम का समापन 17 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई नरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी व विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Updated : 21 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top