Home > Archived > उ. कोरिया ने किया नए विकसित इंजन का परीक्षण

उ. कोरिया ने किया नए विकसित इंजन का परीक्षण

उ. कोरिया ने किया नए विकसित इंजन का परीक्षण
X

सोल। उत्तर कोरिया ने अपने टोंगांग-रॉ रॉकेट लॉन्च स्टेशन से आज एक नये विकसित उच्च क्षमता वाले इंजन का परीक्षण किया। किम जोंग उन के हवाले से खबर दी है कि यह उत्तर कोरिया के रॉकेट उद्योग का नया जन्म है। उन्होंने इस परीक्षण को सफल बताते हुए कहा है कि इससे उत्तर कोरिया को दुनिया की अच्छी सैटेलाइट लॉन्च क्षमता हासिल हो जाएगी।

इंजन परीक्षण के दौरान खुद मौजूद रहे किम जोंग उन ने कहा, दुनिया को जल्द ही हमारी इस बड़ी उपलब्धि की अहमियत का पता चलेगा। उत्तर कोरिया अब तक पांच परमाणु और कई मिसाइलों का परीक्षण कर चुका हैं।

विशेषज्ञों तथा सरकारी अधिकारियों का मानना है कि उत्तर कोरिया अमेरिका तक पहुंचने वाले परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। किम जोंग उन पहले ही कह चुके हैं कि उत्तर कोरिया अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के करीब पहुंच गया है।b

Updated : 19 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top