इंटेक्स का नया स्मार्टफोन एक्वा ट्रेंड लाइट लॉन्च

इंटेक्स का नया स्मार्टफोन एक्वा ट्रेंड लाइट लॉन्च
X

घरेलू हैंडसेट निमार्ता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने अपना नया बजट स्मार्टफोन एक्वा ट्रेंड लाइट लांच किया जिसकी आॅडियो गुणवत्ता उच्च स्तर की है। इसमें हाई ग्रेड साउंड तकनीक का प्रयोग किया गया है (1.5 वॉट डायनेमिक टाइप)। इसकी कीमत 5,690 रुपए रखी गई है।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज के निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि माकेर्डे ने एक बयान में कहा, इस डिवाइस में पहली बार मेगा साउंड स्पीकर फीचर्स लाया गया है, जो म्यूजिक का आनंद बढ़ा देता है और स्पष्ट आवाज सुनाता है।

एक्वा ट्रेंड लाइट स्मार्टफोन में 5 इंच डिस्प्ले है और यह 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर से चलता है। इसमें एक जीबी रैम और 8 जीबी रोम है तथा इसकी मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ड्यूअल एलइडी फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

Next Story