Home > Archived > बोर्ड परीक्षा : 3215 ने छोड़ी परीक्षा

बोर्ड परीक्षा : 3215 ने छोड़ी परीक्षा

88 केन्द्रों पर आरंभ हुयी बोर्ड परीक्षा, मोंठ में पकडा़ पहला नकलची

झांसी। आरभ हुयी बोर्ड परीक्षाओं में पहले दिन बैसे तो सब ठीक ठाक रहा लेकिन अकेले हाई स्कूल में ही 2137 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड दी वहीं यह सं या इण्टर मीडियट में 1078 रही। कुल मिला कर बोर्ड परीक्षा में 3215 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोडी। बाकी छात्रों ने विधिवत परीक्षा दी है। पहले दिन मौठ में इस सत्र का पहला नकची भी पकड़ा गया है।

प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थी जीवन की पहली कठिन सीढ़ी के रुप में मानी जाती है। प्रदेश के सभी जनपदों के साथ ही झांसी के सभी 88 परीक्षा केन्द्रों पर कक्षा दसवीं के कुल पंजीक्रत छात्र 27787 में से 25650 ही परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे और 2137 अनुपस्थित रहे व 12वीं के 21064 पंजीक्रत छात्रों में से 19986 ही परीक्षा देने आये इण्टर में भी 1078 छात्र गैरहाजिर रहे। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2666 माध्यमिक शिक्षक कक्ष निरीक्षक के तौर पर ड्यूटी करेंगे। साथ ही ग्रामीण इलाकों में 869 बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी ड्यूटी पर लगे है। नकल विहीन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराए जाने के लिए प्रशासन ने कुछ नियम भी लागू किए हैं। इनमें बताया गया है कि परीक्षा केन्द्रों के आसपास कोई फोटो कॉपी और साइबर कैफे नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गयी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। नकल विहीन परीक्षा कराना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए जनपद में पांच उडऩ दस्ते समय समय पर इन केन्द्रों की निगरानी करेंगे।

Updated : 17 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top