देहरादून| त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अगले मुख्यमंत्री होंगे और वे शनिवार को दोपहर तीन बजे शपथ लेंगे। उनको बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम बनाने का फैसला किया गया।
इससे पहले रावत ने गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। राज्य की नई सरकार 18 मार्च को शपथ ग्रहण करेगी। पीएम मोदी और शाह समेत कई शीर्ष नेता भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। देहरादून के पैसेफिक होटल में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगी।
इससे पहले शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे संभावित सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम पद की दौड़ में शामिल प्रकाश पंत को साथ लेकर बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बीजापुर गेस्ट हाउस से हरबंस कपूर के साथ त्रिवेंद्र रावत विजय कॉलोनी स्थित प्रकाश पन्त के घर गए। यहां से वो प्रकाश पंत को अपनी गाड़ी में बैठाकर विधायक दल की बैठक में पहुंचे। उनके साथ सुरेंद्र सिंह जीना भी थे।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव तीरथ रावत, विधायक मदन कौशिक, नवीन दुमका, महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय सचिव तीरथ रावत, सौरभ बहुगुणा, मुकेश कोली, यशपाल आर्य और उनके उनके पुत्र संजीव आर्य, पूर्व सांसद और चौबट्टाखाल से विधायक चुने गए सतपाल महाराज, रेखा आर्य, प्रेमचन्द अग्रवाल, हरक सिंह, सुबोध उनियाल सहित करीब दो दर्जन विद्यायक अब तक पहुंचे चुके हैं।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। पैसेफिक होटल में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता तिलक लगाकर सभी विधायकों का स्वागत कर रही हैं।
त्रिवेंद्र रावत होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री, कल लेंगे शपथ
X
X
Updated : 2017-03-17T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire