Home > Archived > थोक महंगाई दर फरवरी में उछल कर 6.55% पर पहुंची

थोक महंगाई दर फरवरी में उछल कर 6.55% पर पहुंची

थोक महंगाई दर फरवरी में उछल कर 6.55% पर पहुंची
X

नई दिल्ली| अनाज और ईंधन महंगे होने से थोक मुद्रास्फीति (महंगाई) की दर फरवरी में उछल कर 6.55% हो गई। यह इसका 39 माह का उच्चतम स्तर है।

जनवरी में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 5.25% थी। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में मुख्य रूप से अनाज, चावल और फलों के दामों में तेज उछाल से खाद्य वर्ग की मुद्रास्फीति 2.69% पर पहुंच गयी। जनवरी में खाद्य वर्ग में थोक भाव सालाना आधार पर 0.56% कम हुए थे।इसी तरह ईंधन वर्ग की मुद्रास्फीति फरवरी में 21.02 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि जनवरी में यह 18.14% थी।

सरकार ने थोक मूल्य सूचकांक के दिसंबर के संशोधित आंकड़ों के आधार पर उस माह की मुद्रास्फीति 3.68% कर दी है। प्रारंभिक आंकड़ों में इसे 3.39% बताया गया था।

Updated : 15 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top