Home > Archived > हमने तो हर युग में मर्यादा को निभाया है

हमने तो हर युग में मर्यादा को निभाया है

वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने किया नारी शक्ति का सम्मान
आगरा। 'हमने तो हर युग में मर्यादा को निभाया है, सर से हटाया जो घंूघट, आंखों में बसाया हैÓ...कवियत्री अलका अग्रवाल के स्वरों से गूंजती कुछ इस प्रकार की काव्य रसधार के बीच गुरूवार को वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजिक कार्यो में योगदान देने वाली शहर की नारी शक्ति का अभिनंदन किया।

मदिरा कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा उत्तरी सीट के प्रत्याशी जगन प्रसाद गर्ग, समाजसेवी अनीता सिंह, गौरव बसंल व केशव अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी राधा काकरिया, एसएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्या डॉ. सरोज सिंह, सीए दीपिका सिंघल व कवियत्री डॉ. रूचि चतुर्वेदी का सम्मान किया गया। बाद में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की अध्यक्ष व शहर की प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभा जिंदल ने कहा कि आज महिलाएं विकास के सभी आयामों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहीं हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिक सेवा आदि सभी क्षेत्रों में महिलाओं अनुकरणीय कार्य कर रहीं हैं, साथ ही समाज में समरसता का वातावरण भी निर्मित कर रहीं हैं। कार्यक्रम में कवि राजेंद्र मिलन, मधुद्वाज, कविता रायजादा, सोमा जैन ने काव्यपाठ व ट्रस्ट की सचिव दीपिका, कोषाध्यक्ष स्वीटी, अनीता, निशा, नीतू, कविता, मधुबाला, श्वेता, अंजली ने अपने विचार रखे। संचालन कोरल जिंदल ने किया व व्यवस्था प्रांजल जिंदल ने संभाली।

Updated : 10 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top