आज यूपी में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे मोदी

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यूपी में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज महाराजगंज और देवरिया में रैली करेंगे। इन दो रैलियों के अलावा पीएम मोदी पूर्वांचल में अपने पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में 3 चुनावी सभाएं भी करेंगे। ज्ञातव्य है कि इससे पहले पीएम मोदी यूपी के इन विधानसभा चुनावों के लिए 16 रैलियां कर चुके हैं।
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे का कहना है कि महाराजगंज और देवरिया में पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां की जनता भी तैयार है। पीएम मोदी की आज की रैलियों को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। महराजगंज और देवरिया को बीजेपी की पताकाओं से सजा दिया गया है।
पीएम मोदी आज पहले महाराजगंज में रैली करेंगे। यह रैली महराजगंज में जिला कारागार के सामने स्थति मैदान में सुबह 11 बजे होगी। इस रैली में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, सांसद पंकज चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
महराजगंज के बाद पीएम मोदी आज दूसरी रैली देवरियां में करेंगे। 1 बजे पीएम मोदी देवरिया के आईटीआई मैदान के सामने रैली करेंगे। इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, बीजेपी उम्मीदवार जयप्रकाश निषाद समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहेंगे।