नोटबंदी से हुए हजारों लोग बेरोजगार : हुड्डा

प्रदीप माथुर के समर्थन में मांगे वोट
मथुरा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब तक किये गये वायदों में से कोई भी पूरा नहीं किया है। उनके वायदे हवा हवाई हैं।

नोटबंदी से गरीब, मजदूर, किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। काम छोड़ वह लोग लाइन में लगे रहे और मोदी हवाई यात्राएं करते रहे। उन्होंने कहा कि नोट बंदी से हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं। चंद लोगों के पास ही कालाधन है और वो भी मोदी के साथ खड़े हैं। गरीब, मजदूर किसान के पास पैसा ही नहीं तो कालेधन का तो सवाल ही नहीं हैं। नोटबंदी के बाद कोई उद्योगपति बैंक की लाइनों में लगा नजर नहीं आया सिर्फ गरीब, मजदूर और किसान ही पूरे-पूरे दिन लाइनों में लगे रहे। कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देखने वाली भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी और भारी बहुमत से सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बालाजीपुरम में कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आये थे। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।

जनसभा में डांसर रागिनी के कार्यक्रम होने की सूचना पर नगर मजिस्टेऊट राम अरज यादव सभा स्थल पहुंचे। बता दें कि कार्यक्रम स्थल में नृत्य कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसकी अनुमति मांगी गई थी, मगर प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं की। बावजूद इसके कार्यक्रम हो रहा था, जिसकी सूचना पर प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम बंद करवाया। जनसभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया, शहर अध्यक्ष आबिद हुसैन, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष गुरूदेव शर्मा, नवनियुक्त महासचिव जागेश्वर यादव, प्रदीप चौधरी, पूर्व मंत्री सरदार सिंह, इं.वीरभान सिंह, पूरन कौशिक, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Next Story