कार्यक्षेत्र को प्रभावित कर रहा गुरु ग्रह इस सप्ताह से वक्री हो रहा है जो आपके कार्यक्षेत्र के विस्तार, पदोन्नति एवं नई योजना को प्रभावित कर सकता है, इसका असर शेष फरवरी-मार्च में दिख सकता है। इस सप्ताह आर्थिक कठिनाई का समाधान होगा। मंगलवार के लगभग स्वयं या निकटसम्बन्धीजन को स्वास्थ्यकष्ट हो सकता है। अतएव मौसम से बचाव पर ध्यान दें। पुराने रुके लाभ मिल सकते हैं। सोमवार गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार अनुकूल व कारोबारी लाभ के दिन रहेंगे।
Updated : 2017-02-05T05:30:00+05:30
Next Story