Home > Archived > क्रिकेट में हो सकती है टेस्ट लीग और वनडे लीग

क्रिकेट में हो सकती है टेस्ट लीग और वनडे लीग

क्रिकेट में हो सकती है टेस्ट लीग और वनडे लीग
X

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नए बदलाव के दौर से गुजरने की तैयारी में है और इसमें दो साल की टेस्ट लीग ,13 टीमों की वनडे लीग तथा ट््वंटी-20 विश्वकप के लिए क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लाया जा सकता है।

दुबई में शुक्रवार को आईसीसी की दो दिवसीय बैठक की समाप्ति के बाद यह बात सामने आई है कि खेल के प्रशासक तीनों फार्मेट के मॉडल में क्रांतिकारी बदलाव लाने की तैयारी में हैं। यह शुरुआत 2019 से हो सकती है बशर्ते इन सुझावों को आईसीसी बोर्ड की मंजूरी मिल जाए।

मुख्य कार्यकारियों की समिति (सीईसी) को टेस्ट ,वनडे और ट््वंटी-20 के लिए एक ढांचा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ताकि हर अंतरराष्ट्रीय मैच को महत्व मिल सके। सीईसी इन प्रस्तावों के साथ सामने आई है जिन्हें अप्रैल में आईसीसी बोर्ड की अगले राउंड की बैठक में रखा जाएगा।

आईसीसी बोर्ड की शनिवार को भी बैठक होगी लेकिन इसमें चर्चा क्रिकेट के नए वित्तीय मॉडल के आस-पास सिमटी रहेगी।

Updated : 4 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top