इस जुलाई से दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू होगा स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस जुलाई से एक नया कोर्स शुरू होने वाला है ,'स्कूल ऑफ़ जर्नलिज़्म' . इस सेशन 2017-18 के लिए यह एक बड़ा एकेडेमिक प्रोजेक्ट है। ये कोर्स पांच साल के इंटेग्रेटेड प्रोग्राम के साथ लॉन्च होने जा रहा है।
साथ ही स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म डीयू के केशवपुरम कैंपस से चलेगा। इस कोर्स के लिए एडमिशन 'ऑल इंडिया एंट्रेंस टेस्ट' के जरिये ही होगा। इसमें क्लासेस, ऑडियो-विडियो स्टूडियो, कंप्यूटर लैब सब मौजूद होंगे। जल्द ही एम्.फिल, पीएच डी जैसे कोर्स भी शुरू होंगे।
डीयू के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म के वाईस चांसलर का कहना है, तैयारियां की जा चुकी हैं और स्कूल जुलाई में शुरू हो जाएगा। जर्नलिजम स्कूल की खासियत होगी 5 साल का इंटिग्रेटेड कोर्स, जिसे एक्सपर्ट्स ने मिलकर तैयार किया है। साथ ही, स्कूल के लिए कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट्स और कई जर्नलिस्ट के सुझाव लिए गए हैं।