Home > Archived > हफ्ते में 24 हजार रुपए नकद निकासी की सीमा जल्द होगी खत्म

हफ्ते में 24 हजार रुपए नकद निकासी की सीमा जल्द होगी खत्म

हफ्ते में 24 हजार रुपए नकद निकासी की सीमा जल्द होगी खत्म
X

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास कहना है कि रिजर्व बैंक जल्द ही सेविंग बैंक अकाउंट से कैश निकालने की साप्ताहिक लिमिट को खत्म कर सकता है। शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि रिजर्व बैंक कैश निकासी पर लगे प्रतिबंध को किसी भी समय हटा सकता है।

गौरतलब है कि फिलहाल सेविंग अकाउंट से कैश निकासी की साप्ताहिक सीमा 24,000 रुपए है। 8 नवंबर को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी तब बैंक से कैश निकालने की लिमिट 2000 रुपए थी जिसे बाद में बढाकर 4500 रुपए प्रतिदिन किया गया।

इसके बाद यह लिमिट बढाकर 10,000 रुपए प्रतिदिन की गई, इसके बाद 24,000 रुपए प्रतिदिन की गई लेकिन साप्ताहिक लिमिट 24,000 रुपए ही रखी गई।

पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने 1 फरवरी से एटीएम विड्रावल पर लगी लिमिट को हटा दिया था जिसके चलते सेविंग बैंक के खाताधारक एक बार में एटीएम से 24,000 रुपये तक का विड्रॉवल कर सकते हैं। हालांकि उसने एटीएम से एक हफ्ते में 24,000 रुपये की निकासी की लिमिट को बरकरार रखा था अब जल्द ही यह साप्ताहिक लिमिट खत्म कर दी जाएगी।

Updated : 3 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top