Home > Archived > अपने भाषाणों में संयम बरतें नेता: चुनाव आयोग

अपने भाषाणों में संयम बरतें नेता: चुनाव आयोग

अपने भाषाणों में संयम बरतें नेता: चुनाव आयोग
X

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव में कई नेताओं के धार्मिक भावनाएं भडकाने वाले बयानों पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने आत्मसंयम बरतने की नसीहत दी है। चुनाव आयोग ने सभी रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर कहा है कि आयोग ने निराशा के साथ गौर किया है कि पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के वांछित परिणाम नहीं मिले है। साथ ही चुनाव प्रचार में धर्म के घालमेल को रेखांकित करने वाले नेताओं के भडकाऊ बयान संज्ञान में आए है। आयोग ने कहा कि कुछ बयान ऐसे स्थानों से दिए गए, जहां आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है।

उसने कहा है कि इस इलेक्ट्रॉनिक युग में ऐसे बयान आसानी से चुनाव वाले स्थानों पर पहुंच जाते हैं और चुनाव प्रक्रिया में दूसरे उम्मीदवारों के लिए मुश्किल खड़ी करते हैं। राजनीतिक दलों और नेताओं से इस प्रवृत्ति को बदलने का आग्रह करते हुए आयोग ने कहा कि इस तरह के भाषण गलत प्रवृत्ति को दिखलाते हैं और ये चिंता का विषय है।

Updated : 26 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top