Home > Archived > तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने वेंकटश्वेर स्वामी मंदिर में चढ़ाए पांच करोड़ मूल्य के आभूषण

तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने वेंकटश्वेर स्वामी मंदिर में चढ़ाए पांच करोड़ मूल्य के आभूषण

तेलंगाना  मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने वेंकटश्वेर स्वामी मंदिर में चढ़ाए पांच करोड़ मूल्य के आभूषण
X

तिरुमला। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने बुधवार को भगवान वेंकटश्वेर स्वामी के मंदिर में पांच करोड़ मूल्य के सोने के आभूषण चढ़ाये। इसे तेलंगाना के रूप में अलग राज्य बनाने को लेकर राव की मन्नत का हिस्सा माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अपने परिवार के सदस्यों और कुछ मंत्रियों के साथ यहा पहुंचे थे। उन्होंने सुबह वीआईपी दर्शन के दौरान भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा की।

दर्शन के बाद राव ने 14.20 किलोग्राम सोने का ‘शालीग्राम हरम’ चढ़ाया। इस ‘गोल्ड नेकलेस’ की कीमत करीब तीन करोड़ 70 लाख रुपये है। मुख्यमंत्री ने भगवान वेंकटश्वेर को 4.65 किलोग्राम के आभूषण भी चढ़ाये जिनकी कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये है। इस हफ्ते के आखिर में राव वीरभद्र स्वामी मंदिर में सोने की मूंछे भी दान करेंगे।

पिछले वर्ष अक्टूबर में राव ने 12 किग्रा. सोने का मुकुट भी दान किया था, मुकुट की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये थी। राव पर सरकारी धन का इस प्रकार से खर्च करने का आरोप लगता रहा है।

और पढ़े....

-शनिदेव को तेल चढ़ाते वक्त न करें ये गलतियां

-वज़न कम करना चाहते हैं तो आहार में ज़रूर शामिल करें पपीता

-सेहत को नुक्सान पहुँचाती ऐसी चाय

-इन पेड़ और पौधों की जड़ो व फूलों से पाएं कई समस्या‍ओं से छुटकारा

-धन और समृद्धि के लिये घर में रखें धातु का कछुआ

-रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

-ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा

-जियो उपयोगकर्ताओं को 31 मार्च के बाद भी फ्री सर्विस!

-क्या आप भी मंदिर में करते हैं ये गलतियां....

-अगर आप रेलवे रेलवे में आई वैकेंसी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं.. तो जरूर पढ़े ये खबर

-सोने के लिए सबसे अच्छी दिशा है पूर्व

Updated : 22 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top