आज से बचत खाते से हर हफ्ते निकालें सकेंगे 50 हजार रुपए

नई दिल्ली| 20 फरवरी यानी आज से बचत खाते से आप एक हफ्ते में 50,000 रुपए निकाल सकेंगे। आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद बचत बैंक खाते पर लगी नकद निकासी की सीमा में ढील देने की यह घोषणा 8 फरवरी को की थी जो आज से लागू हो रही है।
अबतक नकद निकासी यह सीमा 24 हजार रुपए थी। 8 नवंबर से लागू हुए नोटबंदी के बाद ट्रांजेक्शन पर लिमिट लगाई गई थी जिसमें धीरे-धीरे करके ढील दी गई। आरबीआई ने वक्त-वक्त पर समीक्षा करके लिमिट को बढ़ाया है। आरबीआई के मुताबिक, यह सीमा भी सिर्फ 13 मार्च तक लागू रहेगी। इसके बाद बचत खाते से पैसे निकालने को लेकर कोई सीमा नहीं होगी। जो भी रकम आप एटीएम से निकालते हैं, वह भी सेविंग खाते से निकासी में गिनी जाती है।
आरबीआई ने 8 नवंबर को 1000 और 500 रुपए के नोटों पर नोटबंदी के तहत लगी पाबंदी के बाद खातों से निकासी पर सीमा तय की थी। उस वक्त एटीएम से निकासी की अधिकतम सीमा 2,500 रुपए रखी गई थी। इसे बाद में बढ़ाकर 4,500 रुपए कर दिया गया था। 1 जनवरी से आरबीआई ने एटीएम से निकासी की सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपए और करेंट अकाउंट से नकद निकासी की सीमा को बढ़ाया था।