Home > Archived > सामूहिक विवाह में 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सामूहिक विवाह में 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गहोई वैश्य समाज के अतुलनीय सहयोग से गहोई वैश्य पंचायत के तत्वावधान में 20वां सामूहिक विवाह एवं परिचय वार्ता का भव्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे एवं 02 विधवाओं का विवाह भी सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता गहोई वैश्य पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश नौगरईया ने की व इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण सावला व विशिष्ट अतिथि के रुप में महामंत्री सतीश महतेले उपस्थित रहे।

पंचायत के संरक्षकगण प्रकाशचंद्र लोहिया एवं बच्चूलाल सहदेले ने मंचासीन अतिथिगणों के साथ ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि कैलाश नारायण सावला एवं पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष रामप्रकाशस नाछोला ने मंचासीन अतिथिगणों के साथ दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि सतीश महतेले पंचायत महामंत्री किशोरी शरण सरावगी, उपाध्यक्ष सीताराम बरसैया, राधेश्याम नीखरा एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र गेडा ने गहोई समाज के आराध्या भगवान सूर्यदेव, मां सरस्वती, गहोई गौरव राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त एवं सामूहिक विवाह के सूत्रधार एवं प्रणेता स्व.सीताराम गुप्त के चित्रों पर माल्यार्पण कर भव्य आयोजन के लिये संपूर्ण गहोई समाज को बधाई दी।

इस शुभ अवसर पर समाज के लक्ष्मीनारायण सेठ कुंजबिहारी गुप्ता एड., मनोज गुप्ता, श्रीमती मोहनी पिपरसानियॉ को श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर परिणय सूत्र में बंधे 13 नवयुगल जोड़ों को गहोई समाज ने उपहार स्वरूप अलमारी, पलंग, एलसीडी, टीवी, मिक्सी एवं रजाई गद्दा सहित गृहस्थी की सभी आवश्यक वस्तुओं के साथ दुल्हनों को सौभाग्य सामग्री, साज श्रृंगार के साथ वस्त्र आदि प्रदान किए गये। गहोई क्लब द्वारा दूल्हों की बारात की शानदार व्यवस्था की गई। इसमें घुड़चढ़ी एवं बैण्डबाजों के साथ दूल्हों की बारात निकाली गयी। इसी क्रम में दुल्हनों की भावपूर्ण विदाई का आयोजन गहोई महिला क्लब द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांध्य बेला में संगीत का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन गहोई गौरव द्वारा किया गया।

Updated : 2 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top