पंजाब, गोवा में प्रचार के आखिरी दिन पार्टियां लगाएगी पूरा दमखम

पंजाब, गोवा में प्रचार के आखिरी दिन  पार्टियां लगाएगी पूरा दमखम


चंडीगढ/पणजी।
गोवा और पंजाब में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। दोनों राज्यों में सभी राजनीतिक पार्टियां आज पूरा दमखम लगाएगी। गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा। राज्य में चुनाव का गणित पेचीदा हो गया है।

गोवा में बीजेपी की मुश्किल बढ़ाने के लिए महागठबंधन तैयार है, जिसमें महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी, गोवा सुरक्षा मंच और शिवसेना शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस के सेकुलर वोटबैंक में सेंधमारी के लिए आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी है।

2012 में भले ही मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में बीजेपी ने बहुमत की सरकार बनाई हो, लेकिन इस बार बीजेपी को अनहोनी की आहट है। जिसको देखते हुए बीजेपी छोटी पार्टियों और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में है।

पंजाब में कांटे की टक्कर के बीच अकाली दल बीजेपी गठबंधन के लिए राहत की खबर आ रही है। बाबा गुरमीत राम रहीम की संस्था डेरा सच्चा सौदा ने अकाली दल के समर्थन का ऐलान कर दिया है।

पंजाब में खासकर चुनाव के दौरान तकरीबन हर पार्टी के नेता डेरा सच्चा सौदा की चौखट पर सिर झुकाने आते हैं, इसकी वजह वोटरों पर डेरा की मजबूत पकड़ मानी जाती है। पहली बार अकाली दल के उम्मीदवार भी खुलकर वोट मांगने के लिए बाबा गुरमीत राम रहीम के दरबार में पहुंचे थे।

डेरा सच्चा सौदा की ओर से करीब पांच करोड़ समर्थक होने का दावा किया जाता है।
पंजाब में 35 लाख डेरा समर्थक वोटर हैं। पंजाब में ज्यादातर डेरा समर्थक मालवा क्षेत्र से आते हैं। मालवा क्षेत्र में विधानसभा की कुल 117 में से 69 सीटें आती हैं।

Next Story