इंदौर - ग्वालियर के बीच नहीं चलेगी डबल डेकर

इंदौर - ग्वालियर के बीच नहीं चलेगी डबल डेकर
X

रेलवे बोर्ड ने कोंकण रेलवे को दी डबल डेकर ट्रेन

ग्वालियर| भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन घाटे की वजह से पहले से ही बंद थी। लेकिन जब ग्वालियर डिवीजन ने इंदौर ग्वालियर के बीच डबल डेकर को चलाने की मांग रेलवे बोर्ड से की तो रेलवे बोर्ड ने इसे ठुकरा दिया है और इस ट्रेन को कोंकण रेलवे को सौंप दिया है।

अब यह ट्रेन मुंबई से मडगांव के बीच पटरी पर दौड़ेगी। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल कार्यालय से इस ट्रेन को चलाने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। जिस पर झांसी रेल मंडल ने रेल बोर्ड को पत्र लिखकर कहा था कि डबल डेकर ट्रेन को ग्वालियर- इंदौर के बीच चलाया जा सकता है ,और इस मार्ग पर इस ट्रेन को भरपूर यात्री भी मिलेंगे। लेकिन रेलवे बोर्ड ने ग्वालियर के प्रस्ताव को ठुकराते हुए डबल डेकर ट्रेन कोकण रेलवे को सौंप दिया है। गौरतलब है कि करीब 33 करोड़ का घाटा देने की वजह से इस ट्रेन को सालभर पहले ही बंद कर दिया था।

Next Story