Home > Archived > अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा पद के दुरूपयोग का आरोप

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा पद के दुरूपयोग का आरोप

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा पद के दुरूपयोग का आरोप
X

वाशिंगटन। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पद के दुरूपयोग का आरोप लगा है। ट्रंप ने ट्वीट कर बेटी इवांका की फैशन कंपनी के कपड़ों को अपने यहां बेचने से मना करने वाले डिपार्टमेंट स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम की कड़ी आलोचना की है।

लेकिन अब उनके इस ट्वीट की ही काफी आलोचना हो रही है। उन पर परिवार के कारोबार के लिए राष्ट्रपति पद के दुरुपयोग का आरोप भी लगा है। ट्रंप ने ट्वीट में लिखा था, मेरी बेटी इवांका के साथ नॉर्डस्ट्रॉम ने गलत बर्ताव हुआ है। वह हमेशा मुझे अच्छी चीजें करने के लिए कहती है। यह बहुत बुरा हुआ।

इसके बाद राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रीट्वीट भी किया गया। इसके बाद से ट्रंप पर आलोचक निशाने साध रहे है। आलोचकों का कहना है कि ट्रंप अपने पारिवारिक कारोबार को बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।

Updated : 10 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top