Home > Archived > डाकघर के बचत खाता धारक भी ले सकेंगे गैस सब्सिडी

डाकघर के बचत खाता धारक भी ले सकेंगे गैस सब्सिडी

डाकघर के बचत खाता धारक भी ले सकेंगे गैस सब्सिडी
X

झुंझुनू। कोरबैंकिंग सेवा से जुडने के बाद अब डाकघर बचत खातों में भी रसोई गैस उपभोक्ताओं की एलपीजी सब्सिडी जमा होगी। इसके लिए डाकघर को आई-एफएससी कोड भी दिया गया है। इसके लिए उपभोक्ता को डाकघर बचत खाते में आधार नम्बर अपडेट करवाना अनिवार्य है। खाताधारक को आधार नम्बर के साथ एक सहमति पत्र भरकर देना होगा, ताकि डाकघर बचत खाता एलपीजी सब्सिडी के लिए अधिकृत किया जा सके। इसके बाद गैस सिलेंडर आने पर उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी जाएगी। सब्सिडी के लिए उनको अलग से बैंक में खाता नहीं खुलवाना पड़ेगा। केवल डाकघर उपभोक्ताओं को एजेंसी पर जाकर खाता नम्बर देना होगा।

Updated : 28 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top