Home > Archived > पीएससी परीक्षा के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण एक से

पीएससी परीक्षा के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण एक से

पीएससी परीक्षा के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण एक से
X

ग्वालियर। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को एमपीपीएससी और एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शारदा विहार, सिटी सेंटर केन्द्र पर एक जनवरी से प्रारंभ होगा। मध्यप्रदेश के मूल निवासी तथा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण, अनुसूचित जाति तथा जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं, संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में आवेदन पत्र जमा कर नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को शासन के निर्देशानुसार 500 रूपए प्रतिमाह शिष्यावृत्ति प्रदान की जाती है।

Updated : 27 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top