पीएम मोदी सोमवार को नोएडा में करेंगे देश की पहली स्वचालित मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन

पीएम मोदी सोमवार को नोएडा में करेंगे देश की पहली स्वचालित मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिवस के मौके पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश की जनता को देश की पहली स्वचालित मेट्रो ट्रेन सेवा की सौगात देंगे। मोदी नोएडा में एमिटी के फुटबॉल मैदान में आयोजित एक जनसभा में रिमोट का बटन दबाकर मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

साल की यह तीसरी मेट्रो लाइन होगी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस पहले वह जून में कोच्चि मेट्रो और नवम्बर में हैदराबाद मेट्रो देश को समर्पित कर चुके हैं। उन दोनों अवसरों पर प्रधानमंत्री ने मेट्रो के उद्घाटन से पहले मेट्रो में सफर किया था। वही नजारा सोमवार को भी एमिटी मैदान में आयोजित जनसभा में लगी बड़ी स्क्रीनों पर देखने को मिलेगा।

प्रधानमंत्री 25 दिसम्बर को दोपहर में वायुमार्ग से नोएडा पहुंचेंगे। यहां से वह बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन जाएंगे और मजेंटा लाइन मेट्रो से ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन तक का सफर करेंगे। यहां वह एमिटी प्रांगण में आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे और मंच पर रिमोट का बटन दबाकर मजेंटा लाइन मेट्रो रेल सेवा का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सार्वजनिक सभा को संबोधित भी करेंगे।

बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक की 38.23 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन को तीन चरणों में शुरू किया जाएगा। इसका पहला चरण सोमवार से जनता के लिए खुल जाएगा। बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर का यह कुल 12.64 किलोमीटर लम्बा कॉरिडोर है। इससे कॉरिडोर के शुरू होने से नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी। बॉटनिकल गार्डन दिल्ली के बाहर मेट्रो का पहला इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन होगा। इस रूट को सोमवार शाम 5 बजे से लोगों के लिए खोला जाएगा।

Next Story